कश्मीर में आतंकियों ने पंजाब के दो सेब व्यापारियों और एक मज़दूर को गोली मारी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर  के शोपियां  में आतंकियों ने पंजाब के दो सेब व्यापारी को गोली मार दी. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. वहीं एक मज़दूर को भी गोली मार दी गई।  पंजाब के सेब व्यापारी चरणजीत सिंह और संजीव सिंह को आतंकियों ने शाम 7:30 बजे गोली मार दी. चरणजीत की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि संजीव की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीते तीन दिनों के भीतर राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति की हत्या होने की यह तीसरी वारदात है. 
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में राजस्थान के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने के बाद आतंकियों ने बुधवार को ही एक मजदूर को गोली मार दी थी। पुलवामा में आतंकियों ने जिस मजदूर को निशाना बनाया, वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आतंकी घाटी में रहने वाले अन्य प्रदेशों के मजदूरों और व्यापारियों को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि पुलवामा के काकपोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक नागरिक को गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की घेराबंदी और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। ज्ञात रहे  कि दोनों घटनाएं तब हुई हैं जब कश्मीर में 72 दिन के प्रतिबंध के बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल की गई हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से ही यहां संचार सेवाएं बंद थीं। 
इससे पहले बीते सोमवार को संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक समेत दो आतंकियों ने शोपियां के शीरमल गांव में एक ट्रक ड्राइवर शरीफ खान पर फायरिंग कर उसकी जान ले ली। खान राजस्थान के रहने वाले थे और ट्रक से सेब ला रहे थे। पुलिस ने बताया कि घाटी में फलों से भरे ट्रकों की आवाजाही शुरू होने से हताश होकर आतंकवादियों ने शीरमाल गांव में यह हमला किया। आतंकी घटना के बाद शोपियां के शीरमल गांव में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।