भोपाल / बाल दिवस पर सड़क पर उतरे शिवराज ने कहा- बेटे-बेटियों के कल्याण की योजनाएं दोबारा चालू करें

भोपाल. जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर बाल दिवस के दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा। रौशनपुरा चौराहे पर हजारों बच्चों के साथ सड़क पर उतरे शिवराज ने कहा कि हमारी सरकार में मेधावी बच्चों को लैपटॉप देते थे, वह बंद कर दिया। इन्होंने कहा था कि बेटियों को स्कूटी देंगे, स्कूटी तो छोड़िए, स्कूटी तो दिया नहीं। हम उन्हें साइकिल देते थे, वह भी बंद कर दिया। हम फीस भरवाते थे, वह भी बंद कर दिया। 


हमारी सरकार ने सरकारी या प्राइवेट कॉलेज के 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले बच्चों को लैपटॉप देने का फैसला किया था, लेकिन इस सरकार ने उस योजना को भी बंद कर दिया। स्कूल दूर होने के कारण बेटियां पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रही थीं, तो मैंने बेटियों और बाद में बेटों को साइकिल दी लेकिन सरकार ने इसे भी बंद कर दिया। 


मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों और बेटे-बेटियों के कल्याण की योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है। सरकार ने इन योजनाओं को दोबारा चालू नहीं किया, तो हम सड़कों पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। एक-एक कर कमलनाथ जी ने मेरे बच्चों के कल्याण की योजना बंद कर दी। इसलिए आज बाल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्रीजी से कहना चाहते हैं कि बेटे-बेटियों के कल्याण की योजनाओं को फिर से चालू करें।