महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बाद पहली बार PM मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच इस दिन होगी मुलाकात, जानें वजह

पुणे।  महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पीएम मोदी के बीच 7 दिसंबर को पुणे में मुलाकात होगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के 9 दिन बाद उद्धव ठाकरे पुणे में 7 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआनी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी पुणे में 7 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक (DGs) और इंस्पेक्टर्स जेनरल (IGs) के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। 


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), बनेर में 6 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होने वाले हैं। शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर और ठाकरे के करीबी सहयोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी करेंगे।  


पिछले महीने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चले सियासी घमासान के बाद यह पहली बार है जब पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात होगी। बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन टूट गया। बीजेपी से नाता तोड़ कर शिवसेना ने कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी एनसीपी की मदद से सरकार का गठन किया। 
 
पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है और सब कुछ दिल्ली से ही को-ऑर्डिनेट किया जा रहा है। इतना ही नहीं, एक सीनियर अधिकारी की मानें तो अमित शाह दो दिन तक शहर में ठहर सकते हैं और कार्यक्रम के पहले सत्र में शामिल हो सकते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस पिछले साल गुजरात में हुई थी।