- जिला एवं पुलिस प्रशासन की महिला सुरक्षा पर कार्यशाला
भोपाल। महिला सुरक्षा प्रशासन और पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन सजग और सतर्प है। सशव्त समाज ही सुरक्षा की पहल कर सकता है, यह तभी संभव है, जब समाज शिक्षित, सतर्प और जागरूक हो। यह बात आज महिला सुरक्षा पर सम्पन्न कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े ने कहीं।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई कार्यशाला में डीआईजी इरशाद वली, पुलिस विभाग के वरि… अधिकारी, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, प्राचार्य, एनजीओ संस्था के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।
कलेक्टर पिथोड़े ने कहा कि सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है और महिलाओं की सुरक्षा और सशव्तिकरण के लगातार कार्य कर रहे है। महिला बाल विकास द्वारा महिलाओं के सशव्तिकरण सुरक्षा के दृष्टिगत आर्थिक विकास, स्वावलंबन और जागरूकता के लिये कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए कई नवाचार एवं अभिनव कार्य किये जायेंगे जिससे महिलायें सशव्त और समाज में आजादी पूर्वक रह सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता है, इसके लिए नुक्कड़ नाटक, प्रचार-प्रसार तथा जमीनी स्तर पर जाकर सुदुढ़ व्यवस्था बनाई जाए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने कहा कि जिले में लिंगानुपात के घटते अनुपात के लिए स्वास्थ्य, महिला बाल विकास जन-जागरूकता की दिशा में कार्य करें ।
कार्यशाला में डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एप बनाया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से आम नागरिक अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है। साथ ही इसके उपयोग से किसी भी मुसीबत के चलते एसओएस सर्विस एक्टिव हो जायेंगी और पुलिस डायल-100 महज कुछ समय में संबंधित व्यव्ति तक पहुँच जायेगी । कार्यशाला में उपस्थित समस्त महिलाओं के समक्ष प्रजेंटेशन भी किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से इसका लाइव डेमों उपस्थित सभी महिलाओं को बताया गया और उनके मोबाइल में इस एप्प को डाउनलोड कराकर इसका उपयोग समझाया गया। कार्यशाला में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे नवाचारों से भी अवगत कराया गया।
कार्यशाला में महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहें नवाचारों में बताया गया कि अपराधों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग संयुव्त रूप से कार्य कर रहे हैं। साथ ही वूमन हेल्पलाईन, निर्भया तथा मैत्री जैसी योजना डायल-100 के साथ मर्ज किया गया है। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जन-जागरूकता के लिये विद्यालयों में शिविर लगाये जायें। जिससे बच्चों में भी सुरक्षात्मक प्रभाव पडें। र्कायशाला में आये वरि…जनों से सुझाव भी आमंत्रित भी दिए।